UP Board Topper List : दसवीं में 89% और 12वीं में 75% छात्र पास हुए, हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी, इंटर में महोबा के शुभ ने किया टॉप,

Whatsapp Group (join now) Join Now

यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मंगलवार को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, 89.78% कक्षा दसवीं में स्टूडेंट पास हुए, कक्षा दसवीं के छात्रों का पासिंग परसेंज 86.64% रहा है, और वही छात्राओं का पासिंग परसेंज 99.34% है, आपको बता दें कक्षा बारहवीं के स्टूडेंट का पासिंग परसेंज 75.52% रहा है, और इनमें से 69.34% छात्र पास हुए और 83% छात्राएं पास हुए हैं, और आप को सबसे जरूरी बात बता दें की दोनों परीक्षा में कुल 432 छात्र टॉप-10 में है।

दोस्तों आपको बता दें कि कक्षा दसवीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है, और कक्षा दसवीं की टॉपर प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंक हासिल कर टॉप है, और वही चर्चा करें कक्षा बारहवीं की तो आपको बता दें कि कक्षा 12वीं में महोबा के शुभ छपरा ने टॉप हासिल किया, कक्षा 12वीं में शुभ छपरा ने 500 में से 489 अंक हासिल किए हैं, दोस्तों और आपको बता दें कि हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है यूपी बोर्ड मे, दोनों परीक्षाओं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 10.18% आगे रहा है।

हाईस्कूल के टॉप – 5 टॉपर 

यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट
यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में टॉप 10 में 79 स्टूडेंट्स

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि कक्षा दसवीं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में ज्यादा अच्छा रहा है, और दूसरी बात छात्राओं का पासिंग परसेंट छात्रों से अच्छा रहा है, हाईस्कूल का रिजल्ट पिछले 10 सालों में सबसे अच्छा रिजल्ट रहा, हाई स्कूल के टॉप टेन में 179 बच्चों ने जगह ली टॉपर लिस्ट में कुशीनगर में आखरी नंबर पर प्राची शाही है, और प्राची शाही ने 600 में से 579 अंक हासिल किए हैं।

कक्षा दसवीं में सबसे अच्छा रिजल्ट 94.41% के साथ कानपुर नगर का है, वही सबसे खराब प्रदर्शन सोनभद्र जिले का 77.82% है, सबसे जरूरी बात आपको बता दें कि 2023 में 89.85 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, और आपको बता दें 2022 में 88.28% विद्यार्थी पास हुए थे, इसी तरह इस वर्ष पिछले साल से 1.57% रिजल्ट अच्छा रहा है।

इंटरमीडिएट के टॉप-5 टॉपर

इंटरमीडिएट की टॉपर लिस्ट
इंटरमीडिएट की टॉपर लिस्ट

इंटर में छात्रों से 13.66% छात्राएं सफल हैं

दोस्तों आपको बता दें कि कक्षा बारहवीं का रिजल्ट पिछले साल से खराब है, क्योंकि 2022 में कक्षा 12वीं की पासिंग 85.33 था, 2023 में परीक्षा में 19,41,717 पास हुए हैं, कक्षा 12वीं में टॉप टेन में 253 छात्रों ने जगह ली, और टॉपर लिस्ट में आखरी नाम कुशीनगर निशा पटेल ने जगह ली, निशा पटेल द्वारा 500 में से 478 अंक लाए गए।

दोस्तों आपको बता दें कि कक्षा बारहवीं की परीक्षा में सबसे अच्छा रिजल्ट अमरोहा का रहा है, और वही सबसे कम बच्चे बलिया में पास हुए हैं।

Whatsapp Group (join now) Join Now

Leave a Comment