MP पटवारी परीक्षा फाइनल कट ऑफ 2023 जल्द देखे कितने में होगा सिलेक्शन एमपी पटवारी उम्मीदवारों के लिए नया वा सटीक कट ऑफ नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम एमपी पटवारी परीक्षा से संबंधित कट ऑफ के बारे में जानकारी देंगे कि इस बार एमपी पटवारी परीक्षा 2023 में कितना कटऑफ जाने वाला है पटवारी परीक्षाएं 15 मार्च से 26 मार्च के बीच ली गई परीक्षाओं का अनुमानित कटऑफ हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान करेंगे की हाल ही में एमपी पटवारी की परीक्षा के पूर्ण होने के बाद हम आपको जानकारी देंगे कि एमपी में पटवारी परीक्षार्थियों को कितने नंबर चाहिए एमपी पटवारी के फाइनल सिलेक्शन के लिए और 2023 में एमपी पटवारी का क्या कटऑफ जाने वाला
इस बार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल के द्वारा एमपी पटवारी परीक्षा का सिलेबस चेंज कर नया सिलेबस जारी किया इस नए सिलेबस के अनुसार हम आपको अभी तक ली गई पटवारी परीक्षाओं का अनुमानित कट ऑ देंगे यह कट ऑफ अभी तक हुई परीक्षाओं का अनुमानित कट ऑफ है
एमपी पटवारी परीक्षा कट ऑफ 2023 में क्या जाने वाला है
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का कट ऑफ मेल 147 – 152 फीमेल 138 – 143
- Ews वर्ग के अभ्यर्थियों का कट ऑफ मेल 138 – 143 फीमेल 134 – 139
- ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का कट ऑफ मेल 143 – 148 फीमेल 135 – 140
- SC वर्ग के अभ्यर्थियों का कट ऑफ मेल 130 – 135 फीमेल 117 – 123
- ST वर्ग के विद्यार्थियों का कट ऑफ मेल 124 – 128 फीमेल 113 – 118
अभी तक ली गई 2023 में पटवारी की परीक्षा तथा एनालिसिस के द्वारा ली गई जानकारी के द्वारा यह एक अनुमानित कटऑफ है आपके समक्ष जारी किया गया है यदि उम्मीदवार इस कटऑफ से संबंधित नंबर प्राप्त करता है तो उसके पटवारी बनने के चांस सकते हैं यह दिया हुआ कट ऑफ पटवारी परीक्षार्थियों के उम्मीदवारों के लिए मुख्य रूप से है
पटवारी के उम्मीदवारों को अभी तक मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल के द्वारा मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा का कोई भी कटऑफ जारी नहीं किया गया है यदि मध्य पदेश कर्मचारी चयन मंडल पटवारी परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी अपडेट करता है तो हम आपको इस वेबसाइट के माध्यम से सबसे पहले जानकारी आप तक पहुंचा देंगे