MP Board Exam : इंतजार हुआ खत्म आ गई 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारिख, यहां देखें पूरी जानकारी
एक तरफ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की वजह से सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई को लेकर काफी सारी समस्याएं चल रही है और दूसरी तरफ माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल में दसवीं हाई स्कूल एवं 12वीं हाई सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं 1 महीने पहले आयोजित करने का फैसला कर दिया। समय सारणी के अनुसार एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं परीक्षा 2024- 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक आयोजित होने का अनुमान है।
12वी क्लास की परीक्षा
जबकि एमपीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 2024- 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित होने की संभावना है। कक्षा के पहले दिन दसवीं की अंतिम परीक्षा में छात्र हिंदी का पेपर दे सकेंगे, जबकि एनक्यूएस के पेपर की आखिरी दिन निर्धारित किया गया है। एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षाओं के विषय में परीक्षा के पहले दिन हिंदी विषय का पेपर देना निर्धारित किया गया है, जबकि अंतिम दिन छात्र उर्दू एवं मराठी विषय के पेपर लिखेंगे।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के कारण पढ़ाई में बाधा
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की ओर से खबर आई कि,10वीं हाई स्कूल एवं 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षा का आयोजन मार्च महीने की एक महीने पहले ही अर्थात फरवरी महीने में आयोजित की जाने की संभावना है। विधानसभा चुनाव की वजह से 2023 में स्कूल शिक्षा विभाग एवं ट्राइबल डिपार्टमेंट की शिक्षकों की ड्यूटी मतदान केंद्रों अथवा अन्य कार्यों में लगाई गई है, जिसमें पढ़ाई को लेकर कई सारी बाधाए सामने आ रही है।
स्कूल भवनों में होंगे मतदान
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल भवनों में ही मतदान किया जाएगा। इसके कारण स्कूल में पढ़ाई बंद होगी। नवंबर के पूरे माह मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पाएगी। कोर्स कंप्लीट नहीं हुआ है और चुनाव के कारण मार्च के महीने तक सिलेबस कंप्लीट होने की संभावना नहीं है। ऐसी स्थिति में फरवरी के महीने में वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन मेधावी विद्यार्थियों के लिए तनावपूर्ण स्थिति हो सकती है।
एमपी बोर्ड 10वीं एवं कक्षा 12वीं वार्षिक परीक्षा चीटिंग
माध्यमिक शिक्षा मंडल की कार्यपालिका समिति की बैठक में एमपी बोर्ड न्यू एग्जाम पैटर्न 2023 – 24 पर चर्चा की गई है। अब इसको अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है। एमपी बोर्ड भोपाल परीक्षा में होने वाली चीटिंग को कम करने के लिए नए परीक्षा पैटर्न को अपनाया गया है, जिसमें विद्यार्थियों को परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रश्न ना देने का फैसला लिया जा सकता है।
विद्यार्थी नही कर पाएंगे चीटिंग
इस स्थिति में विद्यार्थी आसानी से बोर्ड परीक्षा में चीटिंग नहीं कर पाएंगे। एमपी बोर्ड ने कक्षा दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में चीटिंग पर लगाम लगाने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। दोनों कक्षाओं के पेपर में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को समाप्त कर दिया गया है इसके स्थान पर एक-एक अंक वाले खाली स्थानों वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई।