IPL 16 के मुकाबले कब, कहा किस App और किस चैनल पर देख पायेंगे LIVE

Whatsapp Group (join now) Join Now

IPL 2023 :  आईपीएल 16 के मुकाबले कब कहां किस चैनल और किस ऐप पर देख पाएंगे लाइव, जैसा कि आप जानते हैं कि आई पी एल 2023 मतलब आईपीएल 16 की शुरुआत होने वाली है। और आपको पता नहीं है कि आईपीएल 2023 की मुकाबले कब कहां किस चैनल और किस ऐप पर देखें, तो यह सब पता होना आवश्यक है, ipl 2023 के मुकाबले आप बिल्कुल फ्री में Jio Cinema एप पर देख सकते हैं, और STAR SPORT  चैनल पर भी आप आईपीएल लाइव देख सकते हैं।

IPL 2023 31 मार्च से मैच स्टार्ट

आई पी एल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:00 बजे टॉस फेंका जाएगा और 7:30 गुजरात और चेन्नई की टीम मैच खेलना शुरू कर देगी। इन मुकाबलों को आप जिओ सिनेमा app पर देख सकते हैं और स्टार स्पोर्ट चैनल पर भी देख सकते हैं 31 मार्च को शाम 7:00 बजे आईपीएल का पहला मुकाबला शुरू। यह मुकाबला अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

Jio Cinema से देखें आईपीएल इन भाषाओं में

आप इंडियन प्रीमियम लीग को 4k में  ऐप के जरिए मोबाइल टेबलेट और लैपटॉप पर देख सकते हैं, Jio Cinema ऐप पर आप फ्री में आईपीएल 2023 का आनंद ले सकते हैं। आईपीएल के इतिहास में पहली बार STAR SPORT पर हिंदी, इंग्लिश, सहित 9 लैंग्वेज में कमेंट्री की जाएगी, मतलब 12 भाषाओं में आईपीएल की कमेंट्री की जाएगी, Jio Cinem पर भी 12 लैंग्वेज ओं में आईपीएल 2023 देख सकती है, जैसे – इंग्लिश,  हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम, भाषा में कमेंट्री स्टार स्पोर्ट पर की जाएगी। जिओ सिनेमा पर तीन अतिरिक्त भाषाओं पंजाबी उड़ीसा और भोजपुरी में भी लाइक कमेंट की होगी।

STAR SPORT पर कमेंट्री कौन करेगा

स्टार स्पोर्ट्स यह करेंगे (Einglesh)कमेंट्री – सुनील गावस्कर,  जैक कैलिस, केविन पीटरसन, मैथ्यू हेडन, आरोन फिंच,  टॉम मूडी, पोर्न कॉलिंगबूट, डेनियल विटोरी, डैनी मॉरीसन स्टीव स्मिथ और डेविड हसी कमेंट्री करेंगे।

(स्टार स्पोर्ट यह करेंगे (हिंदी) कमेंट्री) – वीरेंद्र सहवाग,  हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मिताली राज,  मोहम्मद कैफ, संजय मांजरेकर, इमरान ताहिर दीप दास गुप्ता,  अजय मेहरा, परमजीत सहरावत, जतिन सप्रू, यह हिंदी में कमेंट्री करेंगे।

Jio cinema पर कमेंट्री कौन करेगा

(जिओ सिनेमा पर इंग्लिश में कमेंट्री करने वाले) – एबी डिविलियर्स, योन मोरगन, ब्रेट ली, क्रिस गेल ,ग्रीम स्वान्न, ग्रीन स्मिथ, स्कॉट स्टायरिस, संजना गणेशन,  सुप्रिया सिंह, सोहेल चंडोक, इंग्लिश में कमेंट्री करेंगे।

(हिंदी में कमेंट्री करने वाले) – आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल, ओवेश शाह, जहीर खान, सुरेश रैना, अनिल कुंबले, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, अनंत त्यागी, रिधिमा पाठक,  सुरभि वैद्य, ग्लेज , यह लोग हिंदी में कमेंट्री करेंगे।

इस लेख में आई पी एल 2023 के पहले मैच की जानकारी दी गई है यदि यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Whatsapp Group (join now) Join Now

Leave a Comment