IPL 2023 की ओपनिंग में रश्मिका – तमन्ना ने मचाई धूम, CSK को दी GT ने खतरनाक हार

Whatsapp Group (join now) Join Now

IPL 2023 :  इंडियन प्रीमियर लीग की ओपनिंग 31 मार्च 2023 को शाम 7:00 बजे हुई थी, और आईपीएल 16 के सीजन का 31 मार्च को पहला मैच खेला गया है, यह मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था 31 मार्च के इस पहले मुकाबले मे GT की टीम ने CSK को दी करारी हार, जी हार्दिक पांड्या की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम को हराया और हार्दिक पांड्या ने जीत हासिल की, और महेंद्र सिंह धोनी को हराया।

IPL 2023 की ओपनिंग में रश्मिका – तमन्ना ने मचाई धूम

इंडियन प्रीमीयर लीग की ओपनिंग में रश्मिका और तमन्ना ने मचाई धूम, जैसा कि आई पी एल 2023 31 मार्च से स्टार्ट होने वाला था, तो उसी आईपीएल की ओपनिंग में रश्मिका और तमन्ना ने आईपीएल के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना रतवा दिखाया और इंडियन प्रीमियर लीग की ओपनिंग में अपना जलवा दिखाया, रश्मिका और तमन्ना ने दोनों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों से की बातचीत और 31 मार्च के आईपीएल ओपनिंग को सफल बनाया।

GT ने CSK को दी करारी हार

31 मार्च के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस ही जीता और मैच की जीत भी हासिल की, जब दोनों टीमों के बीच टॉस फेंका गया तो GT की टीम ने टॉस जीता, लेकिन गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी नहीं की और चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बैटिंग करवाई, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी वेटिंग में बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया  और चेन्नई सुपर किंग्स ने 178 रन बनाए, लेकिन जब दूसरी पारी गुजरात टाइटन ने खेली तो गुजरात टाइटंस ने इस मैच में जीत हासिल की और सीएसके को हराया। लेकिन 31 मार्च की इस पहले आईपीएल में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया, लेकिन गुजरात टाइटंस की टीम ने कल 31 मार्च के मैच में जीत हासिल की।

1 अप्रैल को होंगे 2 महा मुकाबले

अब 1 अप्रैल को होंगे 2 महा मुकाबले, जिसमें पहले PK vs KNR ( पंजाब किंग vs  कोलकाता नाइट राइडर्स ) दोपहर 2:30 से आई एस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली मैं खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला LSG vs DC के बीच एकाना स्टेडियम लखनऊ मैं खेला जाएगा, यह महा मुकाबला शाम 7:30 से शुरू होने वाला है।

Whatsapp Group (join now) Join Now

Leave a Comment