आपकी बेटी योजना: Mp की बिल्कुल नई योजना जिसमे बेटियों को मिलेंगे 26800 रुपए/ यहां से करें जल्दी आवेदन अंतिम तिथि से पहले!
आपकी बेटी योजना के तहत सरकार दे रही, 26800 इस प्रकार करें आवेदन
आपकी बेटी स्कीम के तहत सरकार के द्वारा सभी बालिकाओं को 26,800 रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरना प्रारंभ हो चुके हैं। कोई भी कोई बालिका योजना के लिए आवेदन कर सकती है। इसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठवीं तक की बालिकाओं के लिए 2100 और कक्षा नौवीं से 12वीं तक के लिए₹2500 प्रदान किए जाएंगे।
आपकी बेटी योजना 2023
यह योजना प्रदेश में लागू कर दी गई है। आपकी बेटी योजना का प्रमुख उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों को शिक्षा हेतु बढ़ावा देना है, ताकि उनकी शिक्षा में किसी प्रकार की समस्या अथवा रुकावट ना आए। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी।
आपकी बेटी योजना के अंतर्गत बालिका को शिक्षा अथवा पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं को प्रमुख रूप से सहायता राशि प्रदान करना है। योजना में पहले सरकार की ओर से कम राशि दी जाती थी,लेकिन अब राशि को बढ़ा दिया गया है।
महत्वपूर्ण योजना
सरकार की ओर से इस योजना के तहत 12वीं तक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है। 1 से लेकर कक्षा आठवीं तक ₹2100 की सहायता राशि तथा कक्षा 9वी से लेकर 12वीं तक ₹2500 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।
आपकी बेटी योजना का उद्देश्य
आपकी बेटी योजना का मुख्य उद्देश्य सभी गरीब तबके अथवा गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाली बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहन करना मुख्य उद्देश्य है,ताकि उनकी शिक्षा में किसी भी प्रकार की अड़चन अथवा समस्या न आए। गरीब माता-पिता अपनी बालिकाओं को सहायता राशि की मदद से पढ़ाई के खर्चे को उठा सकते हैं।
इस योजना के लिए पात्रता
आपकी बेटी योजना का लाभ अर्जित करने हेतु आवेदन करने वाली बेटियों को प्रवेश की स्थाई मूल निवासी होना चाहिए। वर्तमान में अध्ययनरत्न होनी चाहिए। उस परिवार की बालिकाओं को लाभ दिया जाएगा, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। आवेदन करने वाली बालिकाओं के माता-पिता में से किसी एक का निधन हो गया हो, उन्हें यह लाभान्वित राशि प्रदान की जाएगी।
निष्कर्ष
इस योजना के अंतर्गत आज लगभग प्रदेश की लाखों बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने हेतु अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिससे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का 2018 में शुभारंभ किया गया तथा बिलिकाएं योजना से लाभान्वित भी हो रही हैं और अपनी शिक्षा को मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।